डीजीपी ने कहा- मुठ्ठी भर पुलिसकर्मियों की वजह से हो रही बदनामी

0

डीजीपी ने फेसबुक लाइव में कहा कि मुठ्ठी भर पुलिसकर्मियों के कारण  पूरे विभाग को किसी भी हाल में बदनाम नहीं होने दूंगा। ऐसे लोगों की पहचान कर मैं उन्हें सबक सिखाने का काम करुंगा।



पटना, 23 जून(हि.स.)। बालू माफिया और शराब माफियाओं के साथ पुलिस अफसरों की  सांठगांठ के कारण पुलिस की बदनामी हो रही है और अपराध का ग्राफ भी बढ़ रहा है। ऐसे कुछ ही पुलिस अफसर हैं लेकिन उनके कारण पूरी टीम की क्षमता पर सवाल खड़ा हो रहा है। इसे सहन नहीं किया जायेगा। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। रविवार को सोशल साइट फेसबुक लाइव में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने यह बात कही।
डीजीपी ने फेसबुक लाइव में कहा कि मुठ्ठी भर पुलिसकर्मियों के कारण  पूरे विभाग को किसी भी हाल में बदनाम नहीं होने दूंगा। ऐसे लोगों की पहचान कर मैं उन्हें सबक सिखाने का काम करुंगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था  कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है। बिहार के हमारे पुलिस अफसर और जवानों ने अबतक कई कुख्यात अपराधियों को मार गिराया है, वहीं कई को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। सरकार की स्पष्ट सोच है कि कानून का राज स्थापित हो। इसलिए किसी भी हाल में अपराध को अंजाम देकर कोई भी अपराधी  बच नहीं सकता है। बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद से डीजीपी पूरे एक्शन में हैं । लगातार वे पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और जिलों के थानों का औचक निरीक्षण भी कर रहे हैं । डीजीपी ने पिछले एक सप्ताह के अंदर राजधानी पटना समेत जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया है। डीजीपी ने अपने फेसबुक लाइव में जनता से भी अपील की  कि वे अपने आस पास होने वाली घटना की सूचना पुलिस को दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *