बीएसएफ और बीजीबी के बीच 51वीं महानिदेशक स्तरीय वार्ता शुरू

0

वार्ता के अंतिम दिन 26 दिसम्बर को बीएसएफ और बीजीबी का साझा बयान भी जारी होगा 



गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी में मंगलवार से भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच 51वीं महानिदेशक स्तरीय वार्ता, सीमा सुरक्षा बल के सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी में आरम्भ हुई। यह बैठक 26 दिसम्बर तक चलेगी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच अर्धवार्षिक महानिदेशक स्तर की वार्ता असम में पहली बार आयोजित की जा रही है। इस वार्ता में मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम, बीजीबीएम (बार) एनडीसी, पीएससी, महानिदेशक, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, प्रतिनिधिमंडल का और राकेश अस्थाना, भापुसे महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल, भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वार्ता के दौरान सीमा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं और मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ-साथ दोनों देशों की सीमाओं पर रहने वाले लोगों की बेहतरी के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा होगी।

वार्ता के अंतिम दिन 26 दिसम्बर को सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशकों की ओर से साझा बयान भी जारी किया जायेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *