बद्रीकेदार धाम: अब तक 19 लाख से अधिक भक्त पहुंचे दरबार

0

तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि होने से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत बदरीपुरी के सभी व्यवसायियों में भी खुशी लौट आई है।



गोपेश्वर, 23 सितम्बर (हि.स.)। बद्रीकेदार धाम पहुंचने के लिए भले ही तीर्थ यात्रियों को कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हों, लेकिन ये मुश्किलें भी इनके आस्था पथ को डिगा नहीं सकी हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक 19 लाख छह हजार तिरानब्बे तीर्थ यात्री भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। रविवार तक बदरीनाथ धाम में दस लाख 14 हजार चार सौ उनसत्तर तथा केदारनाथ में आठ लाख इकानब्बे हजार छह सौ चौबीस तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दरबार में मत्था टेका है। और यह सिलसिला अभी भी जारी है। तीर्थ यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि होने से बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति समेत बदरीपुरी के सभी व्यवसायियों में भी खुशी लौट आई है।
तीर्थ यात्रा लौटने लगी पटरी पर
वर्ष 2013 की आपदा के बाद यहां तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन धीरे-धीरे बदरीपुरी में तीर्थ यात्रा पटरी पर लौटने लगी। इस वर्ष धाम के कपाट 10 मई को  खोले गए थे, जहां शुरुआत से ही बदरीपुरी में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा हुआ था। इस वर्ष सितंबर माह में ही श्रद्धालुओं का आंकड़ा दस लाख को पार कर चुका है जबकि अभी कपाट बंद होने में काफी समय बाकी है, हालांकि जुलाई माह में बारिश के चलते यात्रा में कुछ कमी आयी थी। बावजूद इसके भू बैकुंठ नगरी में तीर्थ यात्रियों की श्रद्धा और आस्था में कोई कमी नहीं आई।
अन्य धार्मिक स्थलों पर रौनक 
बदरीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल, परमार्थ लोक, उर्वशी मंदिर ,बामणी गांव, लीला ढुंगी, देश के अंतिम गांव माणा, भीम पुल, वसुधारा, व्यास गुफा सहित तमाम अन्य  धार्मिक पर्यटन स्थलों पर तीर्थयात्रियों की भीड़ के चलते रौनक दिखाई दे रही है।
बदरीनाथ में दस लाख से अधिक पहुंचे भक्त
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि अब तक बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में 19 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। अकेले बदरीनाथ धाम में रविवार तक यह आंकड़ा दस लाख से उपर पहुंच गया था और अभी यात्रियों का दोनों धामों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी कपाट बंद होने में डेढ़ से दो माह का समय है। आशा की जा रही है कि इस बार यात्रियों की संख्या एक रिकार्ड बनायेगी। कहा कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए बीकेटीसी भी यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रख रहा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *