नई दिल्ली, 19 नवम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप के आयोजन स्थल के रूप में चुना है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के महासचिव हिरनमॉय चटर्जी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।
इससे पहले डेविस कप इस्लामाबाद में खेला जाना था लेकिन सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईटीएफ ने मैच को तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित करने का फैसला किया है
उल्लेखनीय है कि मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाना है। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम ने आठ सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। सोमवार को स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कंधे की चोट की वजह से प्रतियोगिता में नहीं उतरने का फैसला किया है। अब उनकी जगह जीवन नेदुन्चझियान को मौका दिया जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन करेंगे, जबकि लिएंडर पेस और जीवन नेदुचेझियान युगल खेलेंगे।