सउदी अरब में 3000 अमेरिकी सैनिक होंगे तैनात

0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारिक रूप से सेना की तैनाती की सूचना कांग्रेस को  दी है।



वाशिंगटन, 20 नवम्बर (हि.स.)। खाड़ी में तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि सउदी अरब में तीन हजार सैनिक तैनात किए जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अधिकारिक रूप से सेना की तैनाती की सूचना कांग्रेस को  दी है।  उन्होंने लिखकर कहा है कि ईरान सउदी अरब के तेल और गैर समेत पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बन गया है।उक्त पत्र प्रतिनिधि सभा के स्पीकर को संबोधित कर लिखा गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के पत्र में यह भी कहा गया है कि सेना की एक टुकड़ी वहां पहुंच चुकी है और शेष जल्द पहुंच जाएगी। इस तरह तीन हजार सैनिक वहां तैनात किए जाएंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *