विभागीय एक्शन के लिए सरकार को लिखा पत्र दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ
नई दिल्ली, 15 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन इलाके में सागर पहलवान की हत्या में बीते 11 दिनों से फरार चल रहे सुशील पहलवान को गिरफ्तार करने में पुलिस अब तक नाकाम रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुशील पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात है। पुलिस ने पत्र भेजकर दिल्ली सरकार से अपील की है कि हत्या में वांछित सुशील के खिलाफ वह विभागीय एक्शन ले।
जानकारी के अनुसार, बीती चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में जिन आरोपितों का नाम सामने आया था, उनमें ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का नाम भी शामिल है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुशील इस हत्याकांड में मुख्य आरोपित भी है। इस बाबत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पुलिस को जांच के दौरान मिले। पुलिस ने सुशील की तलाश में बीते 10 दिनों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में छापेमारी की, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं लग सका है।
दिल्ली सरकार से विभागीय एक्शन की मांग
वहीं इस मामले में पुलिस ने अब दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर सुशील कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, सुशील कुमार रेलवे में तैनात है और फिलहाल वह डेपुटेशन पर छत्रसाल स्टेडियम का ओएसडी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली सरकार के शिक्षा व खेल विभाग की उपनिदेशक और छत्रसाल स्टेडियम की प्रशासक आशा अग्रवाल को पत्र लिखकर इस वारदात की जानकारी दी गई है। उनसे अपील की गई है कि वह सुशील के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि वह गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार चल रहा है। उन्होंने उपनिदेशक को बताया है कि हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को सुशील कुमार की तलाश है। इसलिए उन्हें ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
कई राज्यों में चल रही छापेमारी
हत्या के इस मामले में पुलिस सुशील के गुरु व ससुर सतपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। वहीं जल्द ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी दिल्ली पुलिस जारी करवा सकती है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पहले ही जारी करवाया जा चुका है ताकि वह विदेश न भाग सके।