लखनऊ, 12 जुलाई (हि.स.)। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को डीजीपी कार्यालय से आरटीआई में दी गयी सूचना से यह सामने आया है कि जांच अधिकारी डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी ने अमिताभ के खिलाफ विभागीय जांच पूरी कर अपनी जांच रिपोर्ट 26 जून 2019 को शासन को भेज दी है।
अमिताभ के खिलाफ यह जांच पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के खिलाफ आरोप लगाने के ठीक बाद 13 जुलाई 2015 को शुरू की गयी थी। इस जांच में अमिताभ पर 16 आरोप लगाये गए थे। पिछले चार सालों से यह जांच लंबित थी।
इसके अलावा भी अमिताभ के खिलाफ तीन अन्य विभागीय जांच लंबित हैं, जो अगस्त से दिसम्बर 2016 के बीच शुरू की गयी थी। हाल में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की लखनऊ बेंच ने जांच लंबित होने पर प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार के खिलाफ अवमानना वाद को पुनर्जीवित कर दिया था।