लॉस एंजेल्स, 15 जून (हि.स.)। रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुकाबले में डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में इस बार उपराष्ट्रपति जोई बिडेन सहित 20 लोग भाग्य आज़मा रहे हैं, यह एक एतिहासिक घटना है। मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप अधिकृत उम्मीदवारी के लिए इन सभी बीस को सर्वप्रथम तीन चरणों में घरेलू, विदेश और रक्षा नीति सहित शिक्षा और स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर टाउनहाल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के धुरंधर एंकरों से जूझते हुए अगले पायदान के लिए अपनी-अपनी सोच स्पष्ट करनी होगी। ऐसी पहली डिबेट 26 और 27 जून को मियामी में होगी। इसके बाद कई चरणों में डिबेट होगी और जो उम्मीदवार चुनाव अभियान से हटना चाहेगा, उसे छूट होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी की 13 से 16 जुलाई,2020 में नेशनल कॉन्फ्रेस में अधिकृत उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। इन उम्मीदवारों की अग्नि परीक्षा में जो खरे उतरेंगे, उन्हें अगली डिबेट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चुनाव तीन नवंबर,2020 को होगा।
मीडिया सर्वे में भारतीय मूलवंशी कमला हैरिस संग्रह और पार्टी में मतदाताओं की पसंद के अनुरूप तीसरे स्थान से लुढ़क कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हवाई से कांग्रेस में प्रतिनिधि तुलसी गाबार्ड बहुत पीछे हैं। अभी दक्षिण पंथी जोई बिडेन के अलावा वरमोंट से समाजवादी विचारक सिनेटर बर्नी सैंडर्स और हारवर्ड प्रोफ़ेसर एलिज़ाबेथ वारेन शीर्ष तीन स्थानों पर हैं। इस डिबेट को एनबीसी और एमएसएनबीसी टीवी पर सीधे प्रसारित किया जाएगा। इन बीस उम्मीदवारों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले दिन की सायं की सिरमोर एलिज़ाबेथ वारेन के सम्मुख डिबेट में न्यूयॉर्क मेयर बिल डे ब्लासियो, टेक्सास से पूर्व कांग्रेस प्रतिनिधि बेटों ओ रोर्के, इंडियाना से तेज तर्रार युवा मेयर पेटे बूटिगेग, सिनेटर कमला हैरिस, सिनेटर एमी क्लोबचर(मिनिसोटा), वाशिंगटन गवर्नर जय इंसली, जूलियन कास्टरो तथा तुलसी गाबार्ड टीम रियान(ओहायो), तथा जान डेलैनि(मैरीलैंड) होंगे। इसके विपरीत दूसरे दिन सायं जोई बिडेन और बर्नी सैंडर्स पर दर्शकों की निगाहें होंगी।
अगले साल तीन से 29 फरवरी के बीच अमेरिका के प्रारंभिक पांच राज्यों- आयोवा, हैंप शायर, साउथ कैरोलीना, नवेदा और नार्थ कैरोलीना से दोनों ही पार्टियों की ओर से विजय अभियान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी अभियान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।