नार्को टेस्ट करवाया जाए सचिन वाझे का: भाजपा

0

मुंबई, 14 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता राम कदम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सचिन वाझे का नार्को टेस्ट करवाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि सचिन वाझे के नार्को टेस्ट से ही असलियत से पर्दा उठ सकता है।
राम कदम ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि एंटिलिया बंगले के पास जिलेटिन की छड़ मिलने के बाद विपक्ष ने बजट सत्र में सचिन वाझे को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की थी। लेकिन राज्य सरकार विपक्ष की मांग को दरकिनार कर सिर्फ सचिन वाझे के तबादले की घोषणा की। अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। इस मामले की सही तरीके से छानबीन के लिए सचिन वाझे का नार्को टेस्ट आवश्यक है। इसी वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
भाजपा नेता डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि सचिन वाझे को गृहमंत्री अनिल देशमुख व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह आखिर तक बचाने का प्रयास करते रहे। एनआईए ने इस मामले में सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया है, इससे इन दोनों को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं रह गया है। अनिल देशमुख व परमबीर सिंह को भी तत्काल अपने पद का इस्तीफा दे देना चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *