परिसीमन आयोग ने जम्मू संभाग के सात जिलों के डीईओ के साथ की मुलाकात
जम्मू, 09 जुलाई (हि.स.)। अपने चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को परिसीमन आयोग ने जम्मू में संभाग के सात जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के साथ मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में नए निर्वाचन क्षेत्रों के गठन की कवायद के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी हासिल की।
इस दौरान आयोग ने जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, रियासी, राजौरी और पुंछ के डीईओ से मुलाकात की। बैठक के दौरान डीईओ ने सभी डेटा, पीपीटी और संदर्भ सामग्री प्रस्तुत की ।
न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा और उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण समेत पांच सदस्यीय आयोग गुरुवार दोपहर कश्मीर और किश्तवाड़ की यात्रा पूरी करने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलने के लिए जम्मू पहुंचे। गुरुवार शाम तक आयोग ने जम्मू में भाजपा, कांग्रेस और पैंथर्स पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके पक्ष को सुना।
इससे पहले आयोग ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के 52 प्रतिनिधियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात की।