नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता गुरुवार को फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान (सफर) के मुताबिक शुक्रवार तक इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।
राजधानी दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज 372 दर्ज किया गया है। इसके पड़ोसी गुरुग्राम का 250, नोएडा में 326, ग्रेटर नोएडा 333, फरीदाबाद 268 और गाजियाबाद में 361 दर्ज किया गया। इसमें पीएम 10 की मात्रा 142 और पीएम 2.5 की मात्रा 72 पाई गई है। दिल्ली और उसके आसपास जहरीली हवा के बढ़ने से लोगों के लिए समस्याएं पैदा हो रही हैं, जिससे वे फेफड़ों से संबंधित बीमारियों और हृदय रोगों की चपेट में आ रहे हैं।
सफर के मुताबिक एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है और कल तक इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि सर्दी के मौसम से पहले दिल्ली में एक्यूआई का स्तर 100-200 के आसपास होता है। सर्दी के आगमन के साथ 600 के स्तर तक पहुंच रहा है। यह लोगों के लिए बहुत खतरनाक है।