नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली और उससे सटे नोएडा में सोमवार को दीपावली के एक दिन बाद प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। अगर पूरी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक को देखा जाए तो यह 463 रहा।
पार्टिकुलेट मैटर के हिसाब से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 463 रहा। हवा में महीन कणों अस्तर धीरपुर में 553, मथुरा रोड पर 413, आया नगर में 477, आईआईटी दिल्ली में 483 पाया गया।
हालांकि माना जा रहा है कि इस बार दिवाली बाद प्रदूषण का स्तर पिछले 3 सालों से कम रहेगा। इसके पीछे प्रमुख कारण हवा का बहाव है। इस बार लोगों ने दिल्ली में पिछले सालों के मुकाबले कम पटाखे जलाए। किसानों की पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है।