अक्टूबर 29 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर का तोहफा

0

डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ने की संभावना है। दिल्ली सरकार के इस फैसले को को विधि विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है।



नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी की सभी बसों में 29 अक्टूबर से मुफ्त यात्रा सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर को भैया दूज है, उसी दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।

यहां गुरुवार को छत्रसाल स्टेडियम में 73वें स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित करते हुए केजरीवाल कहा कि वह दिल्ली की सभी बहनों के लिए अपना फर्ज अदा कर रहे हैं और मुफ्त यात्रा की घोषणा कर रहे हैं, जिससे बहनों की सुरक्षा बढ़ेगी, उनका सशक्तिकरण होगा और वे सपने हासिल करने के लिए मजबूत बनेंगीं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम ये जो काम करने जा रहे हैं, इससे महिलाओं को अपने सपने पूरे करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी। हमारी जो बेटियां पढ़ाई करना चाहती थीं, कॉलेज में एडमिशन मिल गया लेकिन कॉलेज घर से बहुत दूर है, कॉलेज तक जाने में काफी पैसे खर्च करने पड़ेंगे, तो घरवाले कहते हैं कि रहने दो। अब ऐसी बेटियां कॉलेज जा सकेंगी। स्कूल बहुत दूर है, आने-जाने के पैसे नहीं हैं, तो घरवाले कहते थे कि रहने दो। ऐसी बेटियां स्कूल जा सकेंगी। ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो काम करना चाहती हैं लेकिन काम की जगह बहुत दूर है, आने-जाने के लिए पैसे नहीं हैं, अब ऐसी सभी महिलाओं के सपने पूरे होंगे।”

उल्लेखनीय है कि डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर से दिल्ली सरकार पर 300 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ने की संभावना है। दिल्ली सरकार के इस फैसले को को विधि विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है। जानकारी के मुताबिक महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए पिंक कार्ड जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं कि केजरीवाल सब कुछ फ्री करते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सत्ता में रहकर पैसे नहीं खा रहे और न ही कोई गबन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से मिले टैक्स के पैसे जो कल तक चोरी हो जाया करते थे, जो कल तक स्विस बैंकों में पहुंच जाया करते थे, उसी टैक्स के पैसे को रात-दिन मेहनत करके, एक-एक पाई-पाई बचाकर वह दिल्ली की जनता को नई-नई सुविधाएं दे रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *