दिल्ली हिंसा में पुलिस कर्मी समेत पांच लोगों की मौत

0

उपराज्यपाल से मुलाकात न होने पर राजनिवास के बाहर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के साथ विधायक धरने पर बैठे 



नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार की देर रात हुई झड़पों में चार नागरिकों की मौत हो गई। झड़पों के दौरान सोमवार की शाम को पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल की जान चली गई। इस तरह दिल्ली हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले लाल टी-शर्ट पहने शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है। मरने वाले नागरिकों मेें फुरकान, राहुल और शाहिद हैं जबकि एक की पहचान नहीं हो पाई है।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय विधायकों के साथ दिल्ली के बिगड़ते हिंसक हालातों के मद्देनजर देर रात उपराज्यपाल के आवास पर पहुंचे और वहीं से एक वीडियो जारी करके शांति बनाए रखने की अपील की। उपराज्यपाल के न मिलने पर विधायकों और मंत्री ने राजनिवास के बाहर धरना शुरू कर दिया।
राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि देश की राजधानी में उपद्रवी खुलेआम हिंसा कर रहे हैं लेकिन कहीं भी पुलिस नजर नहीं आ रही है और न ही कोई पुलिस अधिकारी फोन उठा रहा है।
हिंसा प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित
हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में मंगलवार को सभी स्कूल बंद करके होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि तीन दशक से दिल्ली में हूंं। अपने ही शहर में इतना डर कभी नहींं लगा। क्या हो गया है ये? कौन लोग हैं जो दिल्ली में आग लगा रहे हैं ? बेहद दुखी और शर्मिंदा हूंं आज। ये हमारी प्यारी दिल्ली है। देश की राजधानी है। इसे बचाना ही होगा।सिसोदिया ने कहा, ‘बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में मैंने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है कि इस ज़िले में मंगलवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित कर दी जाए।’ दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। उन्होंने सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें। हिंसा में सबका नुक़सान है। हिंसा की आग सबको ऐसा नुक़सान पहुंंचाती है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पाती।
अमित शाह कानून व्यवस्था बहाल करें: केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा की घटना पर ट्वीट किया है। केजरीवाल ने लिखा है कि यह बेहद परेशान करने वाली घटना है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वह क़ानून व्यवस्था की स्थिति बहाल करें।
किसी के बहकावे में न आएं: शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में एक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत होना अत्यंत दुख का विषय है। मेरी विनम्र अपील है कि किसी के बहकावे में ना आएं और शांति बनाए रखें।
गांधी के देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं: सोनिया
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हुए हिंसा का शिकार हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गांधी के देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
गोकुलपुरी के टायर बाजार में आगजनी
सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दमकल विभाग को सूचना मिली कि गोकलपुरी के टायर बाजार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन वहां पता चला कि उपद्रवियों ने बाजार में स्थित दुकानों में आग लगाई है। आग पूरे बाजार में फैल चुकी थी। उसके बाद दमकल अधिकारियों ने दो दर्जन गाडिय़ों को मौके पर बुलाया। उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी आग बुझाने का काम जारी है। आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *