डीयू के वेंकटेश्वरा कॉलेज में एडहॉक/गेस्ट शिक्षकों के साक्षात्कार 19 जून से

0

कॉलेज ने जिन पदों के विज्ञापन जारी किए हैं, उसमें ईडब्ल्यूएस आरक्षण के कारण बढ़े पदों में एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांगों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों में खासा रोष है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।



नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ने अपने यहां सात विभागों में सामान्य वर्गों/ईडब्ल्यूएस के लिए टीचर्स शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए एढहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर रखने का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों को भरने के लिए कॉलेज ने 19 से 28 जून तक साक्षात्कार की तिथि तय की है।

कॉलेज ने जिन पदों में एडहॉक/गेस्ट टीचर्स का विज्ञापन जारी किया है, उनमें- स्टैटिक्स, इकनॉमिक्स, बायोकेमिस्ट्री, हिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कॉमर्स, और फिजिक्स आदि पदों पर 19 जून से इंटरव्यू शुरू होंगे। हालांकि कॉलेज ने अपने जिन विभागों में पद निकाले हैं, वहां पदों की कुल संख्या नहीं बताई है। इसके अलावा यह दर्शाया गया है कि एडहॉक कितने पद हैं और गेस्ट टीचर्स कितने रखे जाने हैं। साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण के तहत कितने विभागों में उनके पदों पर नियुक्ति की जानी है। किन-किन वर्गों की कितनी सीटें हैं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कॉलेज ने जिन पदों के विज्ञापन जारी किए हैं, उसमें ईडब्ल्यूएस आरक्षण के कारण बढ़े पदों में एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांगों को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने से आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों में खासा रोष है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडेमिक काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने बताया कि कॉलेज द्वारा जारी विज्ञापन में यह कहीं नहीं दर्शाया गया कि सामान्य वर्ग को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण लागू होने पर सभी वर्गों की सीटों के बढ़ने के बाद इन पदों को निकाला गया है। यानी अतिरिक्त सीटों पर साक्षात्कार कराया जा रहा है या पुराने पदों पर, यह संदेह बना हुआ है। सुमन ने बताया कि कॉलेजों ने जो रोस्टर रिकास्ट कर विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा है, उसे अभी तक पास नहीं किया गया है। जब तक रोस्टर पर डीयू लायजन ऑफिसर हस्ताक्षर कर पास नहीं कर देते, कोई भी कॉलेज एडहॉक पोस्टों का विज्ञापन नहीं निकाल सकता।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *