दिल्ली विश्वविद्यालय ने 18 जुलाई तक प्रवेश पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा 18 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले अंतिम तिथि 4 जुलाई तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई थी।
डीयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी, पीजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अब 18 जुलाई तक अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
डीयू कुलसचिव की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-2021 के लिए चारों पाठ्यक्रमों के अंतिम तिथि को 4 जुलाई से बढ़ाकर 18 जुलाई कर दिया गया है।हालांकि सूचना पुस्तिका (बीओआई) में उल्लिखित अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक, डीयू में अनारक्षित श्रेणी में 1.39 लाख से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी में 39,078; अनुसूचित जाति (एससी) में 24,310; अनुसूचित जनजातियों (एसटी) में 4,217और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों ( ईडब्ल्यूएस) में 5,434, छात्र पंजीकरण करा चुके हैं।