दिल्ली सरकार ने की 11 मई से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश की घोषणा
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्म अवकाश की घोषणा की है।
बुधवार को दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक इस दौरान छात्रों को ग्रीष्मावकाश संबंधी किसी भी गतिविधि के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। दरअसल, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी धीमा नहीं हुआ है। पूरी दिल्ली में 88 क्षेत्र पूरी तरह सील भी हैं।
दिल्ली सरकार ने सरकारी और सरकार के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन के चलते स्कूल काफी पहले से ही बंद चल रहे हैं लेकिन सरकार के आदेश के बाद ऑनलाइन क्लासेज चल रहीं थी। वहीं अभिभावक भी गर्मी की छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति में थे।
रकार की ओर से कहा गया है कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा।