निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को एक बार फिर दिल्ली सरकार देगी 5000 रुपये की सहायता : केजरीवाल

0

नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। दिल्ली में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को इस महीने एक बार फिर राज्य सरकार 5000 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
इससे पहले, राज्य के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में काफी मज़दूर रहते हैं। लॉकडाउन की वजह से काम-धंधे बंद हैं जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं इसलिए सरकार ने पहले भी मज़दूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक फिर से सरकार मज़दूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपये देने जा रही है। दिल्ली में 15 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है जो 25 मई तक जारी रहेगा। 25 मई के बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राय ने साफ किया कि ये पैसे रजिस्टर मज़दूरों को ही दिया जा रहा है। पहले भी 40 हजार मज़दूरों को पैसे दिए गए थे और अब फिर उन्हें 5000 रुपये दिए जा रहें है ताकि वे अपनी जिंदगी आसान बना सकें। कई मज़दूरों ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा इसलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बदली जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *