नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021 में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी का वर्चुअल स्टाल
नई दिल्ली, 11 मार्च: इस वर्ष दिनांक 6 से 9 मार्च 2021 तक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला का वर्चुअल स्टाल का आयोजन किया गया। दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. रामशरण गौड़ के दिशानिर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा विश्व पुस्तक मेले में वर्चुअल स्टाल लगाई गई। स्टाल में दि.प.ला. की चयनित पुस्तकों के कैटलॉग प्रदर्शित किए गए तथा विडियो के माध्यम से दि.प.ला. द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं, आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, पुस्तक मेले के आगंतुकों को दि.प.ला. से जोड़ने हेतु सोशल मीडिया लिंक्स एवं वेबसाइट लिंक भी वर्चुअल स्टाल में प्रदर्शित किए गए। इस वर्चुअल स्टाल के माध्यम से आगंतुकों ने एक क्लिक मात्र से दि.प.ला. में उपलब्ध सैकड़ों पुस्तकों की जानकारी प्राप्त की। वर्चुअल पुस्तक मेले में आने वाले आगंतुकों के प्रश्नों के उत्तर तथा उनके द्वारा माँगी गई जानकारी को 24 घंटे ऑनलाइन चैट के माध्यम से दि.प.ला. द्वारा प्रदान की गई।