दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 8 से 20 फरवरी 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
नई दिल्ली, 23 फरवरी संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा दिनांक 8 से 20 फरवरी 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे सत्र का आयोजन किया गयाl इसके अंतर्गत दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की सभी शाखाओं, उपशाखाओं, सचल पुस्तकालय केन्द्रों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पाठकों द्वारा स्वच्छता का अनुपालन करने हेतु स्वच्छता शपथ ग्रहण की गई तथा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई की गईl पुस्तकालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पाठकों द्वारा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का प्रण लिया गयाl
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत श्री गोवर्धन विद्या निकेतन के प्रबंधक श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं बाबरपुर क्षेत्र की निगम पार्षद श्रीमती कुसुम तोमर के सहयोग से बाबरपुर निगम पार्षद कार्यालय तथा स्थानीय क्षेत्रों जैसे जगतपुरी मंडोली, नंद नगरी स्थित नर्सरी पार्क, डी.डी.ए. में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाl
साथ ही दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड की सदस्या डॉ. रुचिका राय मदान के संयोजन में कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 20 फरवरी 2021 को “सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई” विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गयाl