दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा वर्ष-2019 के लिए साहित्यकारों एवं श्रेष्ठ पत्रिका सम्पादकों के पुरस्कारों की घोषणा
नई दिल्ली, 31 मार्च: दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार संस्कृति एवं शहीदों पर लिखी गई हिंदी पुस्तकों एवं विभिन्न भाषाओं की पत्रिकाओं को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष कृति सम्मान योजना के अंतर्गत साहित्यकारों, लेखकों एवं पत्रिका संपादकों को पुरस्कार प्रदान करता है । इसी शृंखला में वर्ष-2019 के लिए दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा लेखको, साहित्यकारों एवं पत्रिका संपादकों को सम्मानित करने हेतु पुरस्कारों के चयन की घोषणा की गई है । वर्ष-2019 के लिए संस्कृति मनीषी सम्मान प्रसिद्ध साहित्यकार एवं लेखक श्री रूपनारायण बॉथम (नोएडा) एवं श्री गोपाल ‘’मणि’’ (देहरादून) को प्रदान किया जाएगा । महर्षि दधीचि सम्मान – श्रीमती शशि पाधा (जम्मू), नानाजी देखमुख सम्मान – डॉ. धर्मेन्द्र पारे (भोपाल), बाल साहित्यश्री सम्मान – प्रो. ऊषा यादव (आगरा) एवं डॉ. अंजीव अंजुम (मथूरा) को एवं साहित्यश्री कृति सम्मान – डॉ. साकेत सहाय (गुरूग्राम) को प्रदान किया जाएगा । पुरस्कार स्वरूप एक लाख पचास हजार रूपये के चैक एवं प्रशस्ति पत्र, शाल आदि प्रदान किए जाएंगे ।
वर्ष-2019 के लिए श्रेष्ठ पत्रिकाओं पर पुरस्कार के अंतर्गत संस्कृत भाषा की पत्रिका अरावली प्रभा के लिए पत्रिका के सम्पादक डॉ. गौरांग शरण देवाचार्य (साबरकांठा, गुजरात) को प्रथम पुरस्कार एवं संस्कृत पत्रिका काव्यामृतवर्षिणी के सम्पादक डॉ. अरविंद कुमार तिवारी (बागपत, उ.प्र.) को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा । हिंदी भाषा की पत्रिका सहृदय के संपादक प्रो. पूरन चंद टंडन (नई दिल्ली) को प्रथम पुरस्कार, हिंदी पत्रिका साहित्य त्रिवेणी के संपादक श्री कुँवर वीर सिंह (दौलतपुर, कोलकाता) को द्वितीय पुरस्कार, हिंदी पत्रिका बच्चों का देश के संपादक श्री संचय जैन (राजसमंद, राजस्थान) को तृतीय पुरस्कार, हिंदी पत्रिका आधुनिक साहित्य के संपादक डॉ. आशीष कंधवे (शालीमार बाग़, नई दिल्ली) एवं हिंदी पत्रिका सोच-विचार के संपादक श्री नरेन्द्र नाथ मिश्र (वाराणसी, उ.प्र) को प्रोत्साहन पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा । उर्दू भाषा के लिए उर्दू की पत्रिका सबक-ए-उर्दू के संपादक डॉ. मोहम्मद सलीम (भदोही, उ.प्र.) को प्रथम पुरस्कार एवं उर्दू पत्रिका सेमाही उर्दू के सम्पादक ज़नाब वासिम फरहत (अमरावती, महाराष्ट्र) को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा । पंजाबी भाषा की पत्रिका आबरू के सम्पादक श्री बलजीत सिंह रैना (कुँजवानी, जम्मू) को प्रथम पुरस्कार एवं पंजाबी पत्रिका सहितक एकम की संम्पादक श्रीमती अरतिन्दर संधू (अमृतसर, पंजाब) को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । पुरस्कार स्वरूप प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार के लिए पचहत्तर हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार के लिए पचास हजार रूपये, प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पच्चीस हजार रूपये के चैक एवं प्रशस्ति पत्र, शाल आदि प्रदान किए जाएंगे ।