केवल कुछ पुलिसकर्मियों का तबादला,मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कटौती नहीं: दिल्ली पुलिस

0

नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा घटा दी गई है। इसके साथ ही यह आरोप भी लगाया कि गुजरात निकाय परिणाम के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं आप पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कटौती के आरोप को पुलिस ने खारिज किया है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है। केवल उनकी सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसमें पायलट, एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम, हाउस गार्ड, स्पोट्र्स, तलाशी लेने वाला स्टॉफ होता है। उनके पास सादी वर्दी में 47 पुलिसकर्मी जबकि वर्दी में 16 सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए रहते हैं। इनमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है और अभी भी मुख्यमंत्री के पास जेड प्लस सुरक्षा है।
सुरक्षा में नहीं की गई कटौती
प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं हुई है। सुरक्षाकर्मियों की संख्या घटाने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। प्रशासनिक कारणों से सुरक्षा में तैनात सिपाही गगनदीप, अंकुर, जीतू मणि और जितेंद्र को वहां से हटाया गया है और उनकी जगह सिपाही नरेश, विनोद, अंकुश और शिवराज को लगाया गया है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *