नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। आखिरकार जानलेवा वायरस कोरोना ने दिल्ली पुलिस को भी अपनी चपेट में ले लिया। उत्तर पश्चिम जिले के भारत नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कमाल की बात यह रही कि उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण आखिरी समय तक नहीं दिखे। यही कारण रहा कि उन्होंने कई अस्पतालों में चेकअप भी कराया लेकिन सभी ने तबीयत ठीक होने की बात कहकर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया। जब उन्हें खुद के कोरोना संक्रमित होने का शक हुआ, तो उन्होंने स्वतः कोरोना टेस्ट कराया। आखिर जांच रिपोर्ट भी उनकी मौत के बाद बुधवार को पॉजिटिव आई।
सोनीपत, हरियाणा के गांव हुलहेड़ी निवासी अमित कुमार (32) का परिवार गांव में ही रहता है। उनके परिवार में पिता बलजीत सिंह, मां, पत्नी व तीन साल का एक बेटा है। अमित भारत नगर थाने थाने के डाक विभाग में कार्यरत थे। लॉकडाउन के चलते वह अपने घर सोनीपत में ही फंस गए थे और ई-मेल से ही अपना काम कर रहे थे। जरूरत पड़ने पर वह कभी भारत नगर थाने, तो कभी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, कमला मार्केट थाने में क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो में आते-जाते थे। सोमवार शाम को उन्होंने अपनी ड्यूटी की थी।
दिल्ली में वह अपने दोस्त नवीन के साथ गांधी विहार, मुखर्जी नगर में किराए के कमरे पर रहते थे। नवीन मुखर्जी नगर थाने में सिपाही है। सोमवार रात को अमित को हल्का बुखार था। रात दो बजे अचानक अमित को सांस लेेने में दिक्क्त होने लगी। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर कोरोना की आशंका को देखते हुए नवीन ने कोविड-19 हेल्प लाइन नंबर पर कॉल की लेकिन उसे वहां से कोई जवाब नहीं मिला। परेशान नवीन उसे अंबेडकर अस्पताल ले गया, वहां करीब ढाई घंटे चक्कर कटवाने के बाद अमित को भर्ती करने से मना कर दिया गया। नवीन अमित को लेकर दीपचंद बंधु अस्पताल आ गया। वहां डॉक्टरों ने उसे दवाई देकर टेस्ट करवाने की बात की। नवीन से कहा गया कि वह अमित को अशोक विहार स्थित कोविड सेंटर ले जाए। इस बीच नवीन ने कई निजी अस्पतालों में भी बात की, लेकिन कोविड की रिपोर्ट आने तक उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। नवीन ने कहा कि आप भर्ती कर इलाज शुरू कर दो लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी। इसके बाद नवीन कॉन्स्टेबल अमित को अशोक विहार के कोविड सेंटर ले गया, जहां उसका टेस्ट कर लिया गया। वहां से भी अमित को वापस कमरे पर भेज दिया गया।
इधर मंगलवार शाम सात बजे अचानक अमित की तबीयत बिगड़ी। नवीन ने एसएचओ भारत नगर से बात की तो उन्होंने फौरन आरएमएल अस्पताल ले जाने के लिए कहा। नवीन कार में लेकर अमित को आरएमएल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।इसके बाद नवीन का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें उसने रोते हुए पूरी दास्तां सुनाई। बुधवार को अमित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उसके साथ रहने वाले और ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को एकान्तवास में भेजा जा रहा है।