नई दिल्ली, 04 (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों पहले रुक-रुककर हुई बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि और दिनों को उपेक्षा बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलती दिखाई दे रही है। राजधानी के आस-पास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल छाएं हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश को दिखाते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री ज्यादा है। सुबह साढे आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 84 फीसदी दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने के साथ मध्यम-तेज गाति से बारिश होने की संभावना है। वहीं दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है।
स्थानीय मौसम विभाग सफदरजंग वेधशाला के अनुसार आगमी चार दिन (पांच सितम्बर से आठ सितम्बर तक) राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान शहर के तापमान में पिछले दिनों की अनुसार थोड़ी नरमी दिखाई देगी, जिसके चलते राजधानीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग की पूर्वानुमान निजी एजेंसी स्काईमेट वेटर के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना बरकारर रहेगी। स्काईमेट वेदर ने बताया है कि मानसून दर्फ अभी दक्षिणी राजस्थान तथा मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है और अब यह उत्तर की तरफ जाएगी। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर के आस-पास इलाकों को बारिश होने की संभावना बनी हुई है।