दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, 5.6 डिग्री पर लुढ़का पारा .

0

गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही। सुबह दिल्ली का न्यूनत्तम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।



नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच गुरुवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही। सुबह दिल्ली का न्यूनत्तम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
एनसीआर के शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान आज सात डिग्री के पास पहुंच गया है। भीषण ठंड के चलते सुबह दफ्तर के लिए निकले लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ा। दिल्ली से सटे गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर समेत सभी जिलों में 19-20 दिसम्बर को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कोहरे की वजह से  उड़ानों पर असर पड़ा और 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
स्काईमेट वेदर के के पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू कश्मीर पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसकी वजह से शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है, जिसके बाद सर्दी फिर से बढ़ सकती है। इससे पहले दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 18 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 61 से 97 फीसद रहा। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि पिछले 16 सालों में दिसम्बर में सबसे कम तापमान रहा। फिलहाल अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।
दो दिनों के सुधार के बाद एक्यूआई 266 पहुंचा
दो दिनों के सुधार के बाद राष्ट्रीय राजधानी सहित पड़ोसी शहरों की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 266 पर पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में थी।
दिल्ली के चांदनी चौक में पीएम10 प्रदूषक आज सुबह 267 था, जबकि पीएम 2.5 प्रदूषक 365 पर था। लोधी रोड में 132 पर पीएम 10 प्रदूषक और 262 पर पीएम 2.5 प्रदूषक थे। मथुरा रोड में 155 पर पीएम 10 प्रदूषक थे, जबकि पूरे राजधानी का औसत  पीएम 2.5 प्रदूषकों को 300 के रूप में दर्ज किया गया था । नोएडा 183 में पीएम 10 प्रदूषक और 320 पर पीएम 2.5 प्रदूषक थे। इस बीच गाजियाबाद के वसुंधरा क्षेत्र में 240 का एक्यूआई था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 135 दर्ज की गई थी। आज सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ से घटकर ‘खराब’ हो गई।  51 से 100 की सीमा के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’ कहा जाता है, 101-200 को ‘मध्यम’ माना जाता है, 201-300 खराब की श्रेणी में आता है। इससे इतर 300-400 को ‘बहुत खराब’ कहा जाता है, 401-500 के बीच का स्तर ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *