विधानसभा अध्यक्ष की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विधायक देवेंद्र सेहरावत

0

लोकसभा चुनाव के पहले देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेई ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।



नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। दिल्ली से आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले विधायक देवेंद्र सहरावत ने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से जारी अयोग्य करार देने वाले नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लोकसभा चुनाव के पहले देवेंद्र सहरावत और अनिल बाजपेई ने आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

आज जब वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी ने इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए मेंशन किया तो सुप्रीम कोर्ट ने पहले हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। बाद में उनसे कहा कि सभी पक्षकारों को आप याचिका की प्रति उपलब्ध कराइए, हम इस बात पर विचार करेंगे कि इस याचिका पर सुनवाई करेंगे कि नहीं।

दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दोनों की विधानसभा सदस्यता अयोग्य करार देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया। विधानसभा अध्यक्ष के इसी नोटिस के खिलाफ दोनों विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *