प्रगति मैदान में 28 से 30 तक लगेगा दिल्‍ली रत्‍न एवं आभूषण मेला

0

प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7ए में 28 सितंबर को 11 बजे शुरू होगा, जिसका समय पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 06 बजे तक है। 



नई दिल्‍ली, 28 सितम्बर (हि.स).। भारत का प्रमुख बीटूबी इवेंट आयोजक यूबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंफॉर्मा मार्केट्स के साथ मिलकर उत्तर भारत के सबसे बड़े अंतरराष्‍ट्रीय आभूषण व्यापार मेला का 8वां संस्करण आयोजित करने जा रहा है। दिल्ली रत्‍न एवं आभूषण मेला (डीजेजीएफ) प्रगति मैदान में 28-30 सितम्बर 2019 को आयोजित किया गया है। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 7ए में 28 सितंबर को 11 बजे शुरू होगा, जिसका समय पूर्वाह्न 10 बजे से शाम 06 बजे तक है।
इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रतिभागी और 650 से अधिक ब्रांडों के साथ डीजेजीएफ 2019 में अन्य प्रमुख उद्योग ज्वैलर्स तथा आयात और निर्यात व्यापारियों की भी उपस्थिति होगी। तीन दिवसीय मेले में यूनिक और ट्रेंडिंग ज्वेलरी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें दुबई, सिंगापुर, नेपाल, मलेशिया और चीन से खरीदारों की भागीदारी भी दिखेगी।
भारत में इनफोर्मा मार्केट के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रा ने डीजेजीएफ के 8वें संस्करण के बारे में शुक्रवार को बताया कि दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला संगठित तौर पर इस उद्योग का प्रदर्शन करेगा, जो खरीदारों को भरोसा दिलाने के लिए विविधता, प्रामाणिकता और पारदर्शिता का एक बेजोड़ मानक स्थापित कर रहा है।
रत्न और आभूषण उद्योग भारत के सबसे बड़े व्यवसायों में से एक है, जिसकी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 7 फीसदी और भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में 15.71 फीसदी का योगदान देता है। इसके साथ ही यह तेजी से बढ़ता हुआ  निर्यातोन्‍मुख और श्रम केन्द्रित कारोबार है, जो विदेशी मुद्रा लाता है। इसके अलावा संगठित और असंगठित सेक्टर दोनों में 4.64 मिलियन से अधिक कामगारों को रोजगार भी देता है। इसका कुल बाजार का आकार 2017 के 60 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2022 तक 110 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
इस मेले में पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा अन्य लोगों की भी भागीदारी होगी। इसको उद्योग जगत द्वारा बड़े पैमाने पर आभूषण सेक्टर के अभिन्न अंग के तौर पर मान्यता प्राप्त 150 से अधिक संघों का समर्थन मिला हुआ है। इनमें द बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली ज्वैलर्स एसोसिएशन, मालीवारा ज्वैलर्स एसोसिएशन, दिल्ली-करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन और मेरठ ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रमुख है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *