नई दिल्ली, 16 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली को प्रदूषण और भारी ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने के सरकार के फैसले को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में चुनौती दी गई है। अधिकवक्ता गौरव बंसल ने याचिका दायर कर कहा है कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन लागू नहीं कर सकती है। क्योंकि वह पहले बता चुकी है कि दिल्ली में ऑड-ईवन सफल नहीं रही है।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी की वजह से ही इसके पहले दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन स्कीम को लागू नहीं किया था। एनजीटी ने कहा था कि ऑड-ईवन स्कीम में कोई छूट नहीं दी जाएगी। दरअसल 4 जुलाई 2016 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन योजना से दिल्ली पहले से ज्यादा खराब हो गई थी। ऑड-ईवन लागू होने के पहले पीएम 2.5 का लेवल 400 था, जबकि ऑड-ईवन लागू होने के दौरान यह बढ़कर 600 से 700 तक पहुंच गया था। ऑड-ईवन के दौरान पीएम 10 का स्तर बढ़कर 1200 तक पहुंच गया था।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर ऑड-ईवन योजना लागू करने की घोषणा की थी। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना को गैर जरूरी बताया था।