चंडीगढ़, 07 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि कानूनों पर निरस्त करने को लेकर लामबंद किसानों ने अब हरियाणा और दिल्ली को जोड़ने वाले एक और बॉर्डर को बंद कर दिया है। सोमवार को गुलिया खाप झज्जर के रास्ते दिल्ली को जोड़ने वाले ढांसा बार्डर पर पहुंचे और उसे बंद कर दिया है। हालांकि किसानों के कूच को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही और किसानों को बॉर्डर से पहले ही रोक लिया। मगर किसान वहीं धरने पर बैठे गए, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है और लंबा जाम लग गया। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला भी कल टीकरी बॉर्डर पहुंच किसानों को समर्थन देंगे।
ढांसा बॉर्डर के बंद होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली जाने वाले राहगीरों को पैदल ही सफर तय करना पड़ा। बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स आज किसानों को समर्थन देने पहुंचे। गुलिया खाप की ओर से रविवार को महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से दिल्ली कूच करने का फैसला लिया था। रणनीति के तहत किसानों ने सोमवार सुबह दिल्ली की ओर कूच किया। तय किए गए समय पर लोगों ने ढांसा बॉर्डर पर पहुंचना शुरू कर दिया था। इसके बाद वहीं पर धरना देकर आवाजाही बंद कर दी।
इसके साथ ही मंगलवार को होने वाले ‘भारत बंद’ को लेकर पंचायत खापों के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी मैदान में आ गए हैं। फोगाट खाप द्वारा आयोजित सर्वखाप सर्वजातीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। बंद को सफल बनाने के लिए गांव से लेकर बाजारों को बंद करवाने के लिए जिम्मेदारियां दी गईं।
भारत बंद का इनेलो ने किया समर्थन
केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर डटे किसानों की ओर से 08 दिसम्बर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। भारत बंद के ऐलान को देशभर में राजनीतिक दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। हरियाणा में भी क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल ने भारत बंद का समर्थन किया है। इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वयं 08 दिसम्बर को टिकरी बॉर्डर पर जाकर आंदोलन का संचालन करने वाले किसान संगठन के नेताओं से हजारों किसानों के साथ मिलेंगे।