कोरोना वायरस: दिल्ली में सभी तरह के खेल गतिविधियों पर रोक, आईपीएल के मैच भी शामिल

0

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक दिल्ली में होने वाली सभी खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बड़े जनसमूह के इकट्ठा होने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है, जिसके चलते सभी खेलों पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है।
मनीष सिसोदिया ने बयान जारी किया कि लोगों के बड़े हुजूम को ऐसे खेल आयोजनों से दूर रहना जरूरी है। सभी खेलों पर रोक लगाई जाती है और आईपीएल भी इसमें शामिल है। दिल्ली में आइपीएल का पहला मैच 30 मार्च को है। पूरी दुनिया में कोरोना के चलते कई बड़ी खेल गतिविधियों पर या तो रोक लगा दी गई है या उन्हें स्थगित कर दिया गया है।
कोरोना वायरस से अब तक भारत में 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और हाल ही में एक आदमी की इससे मौत भी हो गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं और चार हजार से ज्यादा लोग इस महामारी के चलते जान गवा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *