दिल्ली सरकार ओला-उबर की 200 टैक्सियां किराए पर लेगी, एंबुलेंस की तरह होगा इस्तेमाल

0

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। एंबुलेंस सेवा पर पड़ रहे दबावों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से ओला और उबर से 200 टैक्सियां किराए पर लेने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक कोरोना के कम गंभीर मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए ओला की 110 और उबर की 91 टैक्सियों को किराए पर लिया गया है। इन टैक्सियों का इस्तेमाल एंबुलेंस की तरह किया जाएगा। इसके साथ ही यह केंद्रीयकृत दुर्घटना एवं ट्रॉमा सेवा (कैट्स) के निदेशक के निर्देशन में कार्य करेंगी।
इससे पहले भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम ओला और उबर की गाड़ी को एंबुलेंस की तरह मरीजों को ले जाने के लिए प्रयोग करेंगे। केजरीवाल सरकार ने अपने एक और आदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल के एम्बुलेंस को अपनी ड्यूटी के साथ अतिरिक्त समय में सरकारी अस्पताल की ड्यूटी करने के आदेश दिए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *