दिल्ली सरकार का जॉब पोर्टल ‘रोज़गार बाजार’ का नया मॉडल : गोपाल राय
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। देश की राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव में पिछले कुछ सप्ताहों में कमी आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सफलता को ‘दिल्ली मॉडल’ से जोड़ते हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने http://jobs.delhi.gov.in नाम से पोर्टल लॉन्च कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस बाबत कहा था कि इस पोर्टल का नौकरी देने वाले और नौकरी की चाह रखने वाले दोनों ही फायदा उठा सकते हैं।
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना काल में दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में लोगों को बेरोज़गारी का सामना करना पड़ा। वर्कर्स गांव चले गए थे। क्राइसिस शुरू हो गई, ऐसे में दिल्ली सरकार ने जॉब पोर्टल की शुरुआत की है। ये रोज़गार बाजार में नया मॉडल है, अभी तक 22 लाख जॉब पोस्ट की गयी हैं। इनकी वेरिफ़िकेशन के लिए टास्क फोर्स बनाया और इनमें से साढ़े तीन लाख को कैंसिल किया गया।
गोपाल राय ने बताया कि दस लाख लोगों को जॉब मिल गयी है। आज की तारीख़ में नौ लाख जॉब्स हैं, लेकिन जॉब सीकर्ज़ की संख्या इससे कम है। रोजगार बाजार के बारे में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने हाल ही में बताया था कि वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर लें। जिन्हें नौकरी चाहिए वो अपनी जानकारी इस पर डाल सकते हैं। जिनके पास वैकेंसी है, वे अपनी डिटेल्स डाल सकते हैं। इसके लिए कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं है। कोई दलाल इसके लिए पैसे मांगता है तो कोई पैसा देने की ज़रूरत नहीं है। ये पूरी तरह निःशुल्क है। कॉलेज से निकलने वाले बच्चे भी वहां रजिस्टर करें जिससे रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि साइट कैसे काम करेगी, इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है।