दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी गोपाल राय ने खुद ट्विटर के जरिए दी।
राय ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि शुरुआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।
राय से पहले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा आप विधायक आतिशी सहित कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5246 नए केस सामने आए थे। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 45 हजार 787 हो गई है। अब तक 8720 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *