दिल्ली हिंसा: ईडी ने पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शनिवार को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर को छह दिन की ईडी की हिरासत में देने का आदेश किया था। आरोपी पहले से तिहाड़ जेल में था। पहले उसकी कोरोना जांच कराई गई। उसके बाद आज ईडी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब ईडी ताहिर की संपत्ति के मामले में पूछताछ करेगा।
ईडी ने सोमवार को धनशोधन और एंटी-सीएए विरोधी प्रदर्शनों की फंडिग और फरवरी-2020 के दौरान उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में दंगों के आयोजन में ताहिर की भूमिका के लिए पीएमएलए की जांच के तहत कार्रवाई की है। हिंसा और तब्लीगी जमात की फंडिग से जुड़े इस मामले (मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत) को लेकर ईडी ने हाल ही में 21 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई नए कनेक्शन सामने आए हैं। नए सबूत के साथ-साथ तब्लीगी जमात और हवाला कारोबारियों के बीच कनेक्शन होने की भी जानकारी मिली है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि मुंबई और दिल्ली की कई राजनीतिक हस्तियां भी इसमें शामिल हैं।
ईडी ने सबूतों के अधार पर शनिवार को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत की अदालत में दिल्ली हिंसा के आरोपी व आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने 6 दिन की हिरासत स्वीकार की। उसी रोज ईडी ने तिहाड़ जेल प्रशासन से अपील की कि वह ताहिर की कोरोना जांच करवा दे। कोरोना जांच में दो दिन निकल गए। आज सोमवार को ताहिर हुसैन की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आई। इसके बाद ईडी ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।