कोरोना को हराने के लिए केजरीवाल सरकार का 5टी प्लान तैयार

0

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए केजरीवाल सरकार ने 5-टी प्लान बनाया है। 5-टी; यानी- टेस्टिंग, ट्रैसिंग, ट्रिटमेंट, टीम वर्क, ट्रैकिंग। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम व्यापक स्तर पर लोगों के टेस्ट कराएंगे और कोरोना को हराएंगे। शुक्रवार से रैपिड टेस्ट अभियान की शुरुआत होगी। हमने एक लाख टेस्ट किट मंगवाए हैं, जो शुक्रवार को मिल जाएंगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल माध्यमों के जरिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 5-टी के साथ हम कोरोना को हराएंगे। इस प्लान में पांचों टी का क्रमशः अर्थ है- टेस्टिंग (परीक्षण), ट्रैसिंग (अनुरेखण), ट्रिटमेंट (उपचार), टीम वर्क और ट्रैकिंग (निगरानी)।
उन्होंने कहा कि इस समय हमारे पास 3,000 बेड तैयार हैं। एलएनजेपी हॉस्पिटल, जीबी पंत हॉस्पिटल और राजीव गांधी हॉस्पिटल को कोरोना हॉस्पिटल घोषित कर दिया गया है। अगर दिल्ली में 30,000 मामले आते हैं तो हमने होटलों में 12,000 और बैंक्वेट हॉल में 10,000 मरीजों को रखने का इंतजाम किया है। वहीं 8000 बेड अस्पतालों में भी हैं। सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं इन होटलों और बैंक्वेट हॉल में उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार कार्य कर रही है। कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जनता सभी मिलकर एक टीम की तरह काम कर रही हैं। डॉक्टर और नर्स हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं। वो हमारे सबसे अहम सिपाही हैं। हमें उनका और उनके परिवार का ख्याल रखना होगा।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 354 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इस महामारी से पांच और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 525 है, जिसमें 332 मरकज से जुड़े हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *