नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों एवं हालात की समीक्षा को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों की जांच कराने का प्रस्ताव रखा गया है, जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है, जिनमें से 26 केस विदेशों से आए लोगों के हैं बाकि के 10 केस उन लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। दिल्ली ने अबतक एक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर और चार अन्य लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी सऊदी अरब से आई एक कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे। डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक बहुत जरूरी ना हो घरों से ना निकलें। खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप घरों में ही रहें। नहीं तो कुछ लोगों की गलती का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है।
बैठक के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘हम बंद के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सब्जी विक्रेताओं, राशन दुकानदारों के लिए ई-पास जारी करेंगे।’ जबकि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा, ‘हम दिल्ली में बंद का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।’
इसके अलावा, केजरीवाल ने जरूरी समानों की डिलिवरी करने वाली कंपनियों को राहत देते हुए कहा है कि अगर किसी कंपनी को अपने डिलिवरी ब्यॉय के लिए कर्फ्यू पास चाहिए तो वो 1031 नंबर पर घर बैठे ही बात करें। उनके व्हाट्सएप नंबर पर ही कर्फ्यू पास भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने एसडीएम और एसीपी से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि सब्जी, दूध, राशन जैसी जरूरी सुविधा की दुकान खुले और उन दुकानों पर सामान भी मिले ताकि लोगों को समस्या न हो।
वहीं, दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर के कोरना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें तथा उनके संपर्क में आए मरीजों को क्वारेटाइन करने के आदेश राज्य सरकार की तरफ से दिए गए हैं। एक डॉक्टर के संक्रमित होने के बाद मोहल्ला क्लीनिक बंद होने की खबरों को गलत बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसा नहीं होने वाला है। इन क्लीनिक्स में कई लोग जाते हैं और उन्हें उचित इलाज मिलता है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस तरह की अफवाह फैल रही है कि अब सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, जो पूरी तरह गलत है। आज से दिल्ली के सभी मोहल्ला किलीनीक खोल दिए गए हैं।
लॉकडाउन के बाद से दिल्ली में मदर डेयरी की कई दुकानों और राशन की स्थानीय दुकानों के बाहर भी लोगों की कतारें देखी जा रही हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बंद के दौरान जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता और सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी और ऐसे में लोगों को अफरा-तफरी फैलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कर्फ्यू को लेकर कहा कि अगर कोई दवाई फैक्ट्री वाले काम करना चाहते हैं और उन्हें अपने कर्मचारियों के लिए कोई दिक्कत आ रही है तो उन्हें हमारे पास आने की कोई जरूरत नहीं है। वो 1031 नंबर पर बात कर जानकारी ले सकते हैं कि उन्हें कर्फ्यू पास कैसे मिलेगा? व्हाट्स एप नंबर पर ही पास आ जाएगा। इसी प्रकार लोगों को आवश्यक वस्तु ले जाने की इजाजत दिए जाने की बात कही गई है।