दिल्ली में कोरोना के 613 नए मामले, 26 की मौत
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3853 हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या कुल 1,31,219 हो गई है।
दिल्ली सरकार की सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,31,219 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3853 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1497 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 1,16,372 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।
प्रदेश में 10,994 अभी एक्टिव केस हैं। जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 714 है। कुल 6638 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। राज्य में 9,58,283 लोगों की अबत क कोरोना जांच हुई है।