दिल्ली में मौसम साफ, अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं : केजरीवाल

0

ऑड-ईवन (विषम-सम) को 04 से 15 नवम्बर तक के लिए दिल्ली में लागू किया गया था।



नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब ऑड-ईवन आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मौसम साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं, साफ नीयत से सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।
ऑड-ईवन (विषम-सम) को 04 से 15 नवम्बर तक के लिए दिल्ली में लागू किया गया था। इसे आगे बढ़ाने के मामले में केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में ऑड ईवन योजना आगे बढ़ानी है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।
उल्लेखनीय कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दिल्ली सरकार को लताड़ लगाते हुए कहा था कि ऑड-ईवन कोई स्थायी समाधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि वो प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाने के लिए रोडमैप बनाए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *