दिल्ली : बुराड़ी में कोरोना संक्रमित को तीन दिन बाद प्रशासन ने पहुंचाया अस्पताल

0

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.) । दिल्ली स्थित बुराड़ी के हिमगिरि एन्क्लेव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद भी प्रशासन सोता रहा। स्थानीय लोगों ने दबाव बनाया तब जाकर तीन दिन बाद गुरुवार रात को एम्बुलेंस आयी और मरीज को अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय निवासी ने शुक्रवार को  बताया कि बुराड़ी के हिमगिरि एन्क्लेव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने तीन दिन तक कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद मरीज ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया और स्थानीय प्रशासन को बार-बार फोन कर जानकारी दी। इसके बाद दबाव में आकर प्रशासन ने गुरुवार देर रात (30 अप्रैल) को मरीज़ को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
सिंह ने बताया कि इसके बावजूद क्षेत्र में अभी तक सेनिटाइजेशन नहीं किया गया है जबकि केजरीवाल सरकार प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब सेनिटाइजेशन करने की बात करती है।
एक अन्य स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली सरकार सही आंकड़े नहीं जारी कर रही है।
लोगों ने अपने स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाया और कहा कि उनके विधायक उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। झरोड़ा वार्ड संख्या-8 की बात करें तो लॉकडाउन पर कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है। लोग खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें प्रशासन नहीं रोक रहा है। इसके मद्देनजर लोगों का कहना है कि जैसा माहौल है वैसा ही चलता रहा तो बुराड़ी में कोरोना से हम मजबूती से नहीं लड़ पाएंगे।
क्या है मामला
नार्थ ईस्ट दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में चौंकाने वाली घटना और सरकार की लापरवाही सामने आयी। यहां एक कोरोना मरीज पिछले 3 दिनों से खुद सरकार से मदद मांगता नजर आया। उसने वीडियो बनाकर सरकार से अपनी मदद की गुहार लगायी फिर भी 3 दिनों तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। जब वीडियो वायरल हो गया तब कहीं जाकर स्थानीय अधिकारियों की आंखें खुलीं और आनन-फानन में गुरुवार देर रात उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जिस क्षेत्र में यह मामला सामने आया है वहां अभी तक सैनिटाइजेशन नहीं हुआ है। इसके कारण स्थानीय लोग राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *