चंडीगढ़, 29 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे जिलों में कोरोना बेकाबू हो रहा है। पिछले तीन दिन में करीब 300 नए मामलों में इजाफा हुआ है, जो ज्यादातर दिल्ली से जुड़े हुए हैं। लिहाजा दिल्ली से आ रहे संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली बार्डर को सील करने के आदेश जारी किए। आदेश मिलते ही गुरुवार रात्रि को ही दिल्ली से सटे जिलों में बार्डर पूरी तरह सील करने के शुक्रवार सुबह आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई।
शुक्रवार सुबह जब दिल्ली से हरियाणा आने वाले और हरियाणा से दिल्ली जाने वाले लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो बार्डर पर आदेशों का हवाला दे उन्हें वापस लौटा दिया गया। केवल उन्हें ही बार्डर पार करने की अनुमति दी गई, जिनके पास ई-पास था। पुलिस ने गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर व फरीदाबाद सहित अन्य तमाम रास्तों को सील कर दिया गया, जिनके जरिये दिल्ली व हरियाणा में आवाजाही होती है। गुरुग्राम, सोनीपत व झज्जर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों ने बार्डर पार करने के लिए लॉकडाउन-4 की राहत का हवाला भी दिया, लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी और उन्हें ही बार्डर पार करने की अनुमति दी, जिसके पास ई-पास था।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जताते हुए गुरुवार को दिल्ली बार्डर सील करने के आदेश दिए थे। विज की ओर से आदेश में स्पष्ट किया है कि जिन कैटेगरी को केंद्रीय मंत्रालय व कोर्ट ने आने-जाने की छूट दी है, उनके अलावा आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
लॉकडाउन-4 में एकाएक बढ़े मामलों को नियंत्रित करने के लिए सरकार लॉकडाउन-5 को भी लागू करने की योजना बना रही है। ताकि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामलों को कम किया जाए सके। पिछले चार दिनों में 300 से ज्यादा मामले आने पर रिकवरी व डबलिंग रेट पूरी तरह बिगड़ चुका है। डबलिंग रेट 19 दिन से घटकर 16 दिन पर पहुंच गया को रिकवरी रेट भी 58.58 पर अटक गया है।
फिलहाल, प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 1504 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 405, फरीदाबाद में 276, सोनीपत में 180, झज्जर में 97, नूंह में 66, पानीपत में 60, पलवल में 51, अंबाला में 47, करनाल में 42, महेंद्रगढ़ में 36, जींद में 29, पंचकूला में 25, हिसार व कुरुक्षेत्र में 26-26, रोहतक में 24, रेवाड़ी में 18, सिरसा में 14, भिवानी व फतेहाबाद में 11-11, कैथल में 10, यमुनानगर में 9 तथा चरखी-दादरी में 8 संक्रमित मरीज हैं।
वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 838 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 193, सोनीपत में 139, फरीदाबाद में 138, झज्जर में 90, नूंह में 65, अंबाला में 40, पलवल 39, पानीपत में 36, पंचकूला में 25, जींद में 18, करनाल में 16, सिरसा में 9, यमुनानगर में 8, रोहतक में 10, भिवानी व फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में 7-7, हिसार में 5, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी मंं 4-4, कैथल 3 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।