जनता कर्फ्यू को सफल बनाने दिल्ली भाजपा नेता सोशल मीडिया में करे रहे लोगों से अपील
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व समेत भारत के विभिन्न राज्यों में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के आह्वान का असर रविवार सुबह सात बजे से ही दिखना शुरू हो गया। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों रहने वाले लोगों अपने आपको घरों में कैद रखना ज्यादा उचित समझ रहे हैं और इस महामारी को मात देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वहीं दिल्ली भाजपा के नेता भी जनता कर्फ्यू को और सफल बनाने के लिए लगातार अपने घरों में रह कर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहें कि आप सभी अपने अपने घरों में आज सुबह सात से नौ बजे तक रुक कर कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकें।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को ट्विटर के जरिए लोगों से अपील की है कि आइए, आज रात 9 बजे तक सभी देशवासी जनता-कर्फ्यू का पालन करें एवं कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करें।
रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने लिखा कि सभी देशवासियों से आग्रह है कि जनहित में, देशहित में कृपा करके जनता कर्फ्यू का पालन करें। अपने घर में ही रहें और कोरोना वायरस से लड़ाई में अपना योगदान दें। शाम 5 बजे घर की छत पर, या बालकनी से थाली या घंटी बजाकर कोरोना वायरस से लड़ाई में शामिल नायकों को धन्यवाद दें।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए बेहद रोचक अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि जो काम हजारों मिलिट्री और पुलिस लगाकर नहीं हो सकता वो मोदी जी की एक अपील पर हो रहा हैं। भारत आज पूरी तरह से लॉकडाउन है। आगे लिखा कि सड़क पर हर घण्टे सैकड़ों गाड़ियां निकलती हैं, पिछले एक घण्टे से एक आदमी तक नहीं निकला। भारतीय लोग प्रधानमंत्री के पिछे काफी मजबूती से साथ खड़े हैं।
दिल्ली भाजपा के महासचिव रविंद्र गुप्ता ने लिखा कि जनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा।
उन्होंने लिखा कि जनता कर्फ्यू जनता के द्वारा और जनता के लिए अहम है। आज हमें एकजुट होकर कोरोना संक्रमण के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आइए, आज रात 9 बजे तक सभी देशवासी जनता-कर्फ्यू का पालन करें एवं कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करें।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने लिखा है कि कोरोना वायरस से हम घर बैठ कर जीत सकते है। मित्रों आज मैं घर पर हूँ और मुझे ख़ुशी है मेरी कॉलोनी का एक भी व्यक्ति बाहर नहीं है। आशा है आप सब और आपका आस पड़ोस भी घर पर होगा। हम सब को मिलकर जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है और कोरोना को हाराना है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम एक राष्ट्र संबोधन किया था। जिसमें मोदी 22 मार्च को लोगों से घरों सुबह सात बजे से नौ बजे तक रह कर जनता कर्फ्यू का आह्वान किया। इसको ध्यान में रखते हुए समस्त देशवासी आज यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के तहत अपने अपने घरों में कैद हैं। इस जनता कर्फ्यू को करीब चार घंटे बीत चुके हैं। दिल्ली एनसीआर की सकड़ों पर सन्नाटा परसा हुआ है। सभी मार्केट, दुकानें, मेट्रो, मॉल और यातायात बंद हैं। हालांकि अस्पतालों की सेवाएं सुचार रूप से चालू हैं।