पूरी दिल्ली में नि:शुल्क दे रहे सेवाएं आरोग्य भारती से जुड़े डॉक्टर

0

काढ़े से लेकर नि:शुल्क डॉक्टरी परामर्श मुहैया करा रही आरोग्य भारती



नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी संस्था आरोग्य भारतीय कोरोना महामारी के इस कालखंड में लोगों को मुफ्त डॉक्टरी परामर्श और स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा व दवायें वितरण कर रही है।

कोरोना महामारी से निपटने में सरकार के साथ ही गैर सरकारी संगठन व सामाजिक संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। दिल्ली में आरोग्य भारती संस्था द्वारा काढ़ा और दवाओं के वितरण के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों व उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।

आरोग्य भारती के सचिव डॉ राजेश तलवार ने बताया कि हिन्दू राव हॉस्पिटल में एक माह से काढ़ा बनाकर लोगों को वितरित किया जा रहा है। इससे हर दिन लगभग एक हजार लोग लाभान्वित होते हैं। इसी तरह आरबी हॉस्पिटल किंग्सवे कैंप में गत दो सप्ताह से काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा है। इससे प्रतिदिन 500 लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

संगठन द्वारा अब तक दिल्ली के दो स्थानों पर आयुष-64 का वितरण किया गया है। इसी प्रकार काढ़ा के 39 हजार पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। इनसे एक लाख 56 हजार व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। संस्था द्वारा बिहार और दिल्ली से सटे गाजियाबाद को काढ़ा के 20-20 हजार पैकेट भेजे हैं। काढ़ा वितरण का कार्य वैद्य दीपक तिवारी की देखरेख में संपन्न हो रहा है।

संगठन से जुड़े चिकित्सक दे रहे सेवाएं

आरोग्य भारती ने एलोपैथिक, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक डॉक्टरों की एक टीम तैयार की है। यह टीम सेवा भारती एवं अन्य संगठनों द्वारा संचालित आइसोलेशन सेंटर, कोविड केयर सेंटर में नि:शुल्क अपनी सेवाएं प्रदान करती है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श कार्यक्रमों में 27 चिकित्सक नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आरोग्य भारती द्वारा योग की दो कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। इसी प्रकार दिल्ली के 7 स्थानों पर स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न हुए हैं। आरोग्य भारती दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी मेहता (सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट सर गंगाराम हॉस्पिटल) स्वंय हेल्थ वेबिनार के जरिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *