दिल्ली के एम्स में शार्ट सर्किट से आग, फॉयर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर

0

शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग प्रीमियर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के पास लग गई।



नई दिल्ली, 17 अगस्त (हि.स.)। यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की पहली और दूसरी मंजिल पर शनिवार को आग लग गई।
सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग प्रीमियर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के पास लग गई। दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया।
फिलहाल  बचाव अभियान जारी है और अब तक 50 से अधिक मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *