दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, कैट्स एंबुलेंस सेवा के 45 कर्मचारी संक्रमित

0

नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लक्ष्मीनगर की कैट्स एम्बुलेंस सेवा (102) के 45 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था।
कैट्स एम्बुलेंस सेवा (102) के कर्मचारी दिन-रात मरीजों को लाने ले जाने में लगे होते हैं। आशंका के आधार पर कैट्स एम्बुलेंस सेवा के 80 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनमें से 45 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। लक्ष्मीनगर इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है। यहां कई निजी अस्पताल भी हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार से कुछ ही कम है। गुरुवार तक यह आंकड़ा 5980 था। पिछले 24 घंटों में 448 नए मामले सामने आए हैं। अगर हम अंतिम एक सप्ताह की बात करें तो हैरानी होगी कि दिल्ली में सिर्फ 6 दिन के अंदर 2000 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।
दिल्ली में एक मई से अब तक कोरोना से 2465 लोग संक्रमित हुए हैं। एक मई को 223, 2 मई को 384, 3 मई को 427, 4 मई 349, 5 मई को 206, 6 मई को 428, वहीं 7 मई को 448 नए मामले सामने आए। दिल्ली में कोरोना से अबतक 1931 लोग स्वथ्य हुए हैं। दिल्ली में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *