रक्षा मंत्री ने एनओसी जारी करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल किया लांच
नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑनलाइन अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के उद्देश्य से एक नए वेब पोर्टल का शुभारम्भ किया है।
रक्षा मंत्रालय विभिन्न निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को रक्षा प्रतिष्ठानों के आसपास के क्षेत्रों में बिजली, पवन, सौर परियोजनाओं के लिए मिले आवेदनों पर सुरक्षा मंजूरी देता है। ऐसी परियोजनाओं को एनओसी जारी करने में पारदर्शिता लाने के लिए मंत्रालय ने यह आवेदन पोर्टल विकसित किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का यूआरएल https://ncog.gov.in/modnoc/home.html है। इस पोर्टल से आवेदकों को रक्षा मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरियां हासिल करने के लिए अपने प्रस्ताव जमा करना आसान हो जाएगा। साथ ही अब इन प्रस्तावों का निस्तारण जल्द और पारदर्शी ढंग से हो सकेगा। मंत्रालय ने पूर्व में हवाई सर्वेक्षण के लिए एनओसी जारी करने के उद्देश्य से इसी तरह के एक पोर्टल की शुरुआत की थी।
पोर्टल शुभारम्भ कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन सिंह रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार, रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य संबंधित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया।