रक्षा मंत्री ने बताया- ​श्रीपद नाइक की हालत पहले से बेहतर

0

राजनाथ सिंह ने गोवा मेडिकल कालेज पहुंचकर ​डॉक्टरों के साथ की बैठक  ​एम्स​,​ दिल्ली के डॉक्टरों ​की टीम जाएगी, जरूरत पड़ने पर दिल्ली लाया जायेगा ​



नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)​​।​​ ​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को गोवा मेडिकल कालेज पहुंचकर कार दुर्घटना में घायल केन्द्रीय मंत्री ​​श्रीपद नाइक ​​के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली​।​ उन्होंने बताया कि गोवा के डॉक्टरों ने ​​एम्स​,​ दिल्ली के डॉक्टरों से बात की है। ​वहां से ​एक टीम यहां आएगी और ​​​​डॉक्टरों से ​परामर्श करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा​ लेकिन यह यहां के डॉक्टरों पर निर्भर करेगा​।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह​ आज सुबह गोवा पहुंचे और गोवा मेडिकल कॉलेज में ​​डॉक्टरों की टीम के साथ कल ​सड़क ​हादसे ​में घायल हुए ​केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछताछ ​की​​। ​उन्होंने बताया कि कल दुर्घटना होने के बाद भी मैंने ​​और प्रधानमंत्री ने ​​गोवा ​के मुख्यमंत्री से बात की।​ ​उसके बाद पीएम ने मुझे कॉल किया और चिंता ​जताते हुए गोवा आने को कहा। ​​​डॉक्टरों​ ​से बात करने के बाद उन्होंने बताया कि श्रीपद नाइक की हालत स्थिर है, डॉक्टर के अनुसार वो खतरे से फिलहाल बाहर लग रहे हैं​​​।​
उन्होंने बताया कि गोवा के डॉक्टरों ने एम्स​, दिल्ली के निदेशक से बात की है​​।​ दिल्ली से एक टीम यहां आएगी और डॉक्टरों से परामर्श करेगी​​।​ जरूरत पड़ने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भी ले जाया जा सकता है​​।​​​ हालांकि यह यहां के डॉक्टरों पर निर्भर करता है​​। उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के परिवार के सदस्यों से मिल कर श्रीमती विजया नाइक की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कीं और कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
रक्षा मंत्री ने कल देर रात ट्वीट कर कहा था, ”रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है। श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी कहा कि जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है​। हम उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं​। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि नाइक के लिए सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करने के लिए एक और मेडिकल टीम तैयार है​।
केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार सोमवार को कर्नाटक के अंकोला में पलट गई थी, जिसमें नाइक की पत्नी विजया नाइक और पीए की मौत हो गई और नाइक भी गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्‍हें गोवा के मेडिकल कॉलेज लाया गया था। गोवा के रहने वाले नाइक अपनी पत्नी विजया के साथ गोकर्ण जा रहे थे। येल्लापुर से गोकर्ण के बीच उनके ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया और कार पलट गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *