दुनिया का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनने जा रहा है यूपी: राजनाथ सिंह

0

फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो को लेकर रक्षामंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संयुक्त प्रेसवार्ता की डिफेंस एक्सपो-2020 के लिए विभिन्न देशों के 25 रक्षामंत्रियों ने आने की सहमति दी शासन ने निर्माण कार्यों के लिए 86.81 करोड़ रुपये जारी किये 



लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि लखनऊ में दो फरवरी से नौ फरवरी के बीच होने वाला 11वां डिफेंस एक्सपो-2020 अब तक के सभी डिफेंस आयोजन से बड़ा होने वाला है। परिणाम स्वरूप यूपी दुनिया का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।

डिफेंस एक्सपो-2020 के संबंध में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को संयुक्त प्रेसवार्ता की। रक्षामंत्री ने कहा कि लखनऊ में हथियारों का देश का सबसे बड़ा मेला लगने जा रहा है जिसकी थीम ‘भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण केंद्र’ रखी गई है। इससे पहले लखनऊ में एयरो इंडिया शो आयोजित करने की योजना बनाई गई थी लेकिन राजनीतिक विरोध के चलते इसे रद्द कर दिया गया। डिफेंस एक्सपो-2020 के लिए विभिन्न देशों के 25 रक्षामंत्रियों ने आने की सहमति दे दी है। इस मेले में दुनिया की कंपनियां पहुंचेगी, जो भारत में निवेश करने के लिए यहां की स्थिति को परखेंगी। इससे यूपी में रक्षा क्षेत्र में निवेश का रास्ता खुलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में ऐसे कई आयोजन हुए, जिससे उत्तर प्रदेश का नाम वैश्विक स्तर पर बढ़ा है। इसी क्रम में डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन से निश्चित ही प्रदेश को फायदा पहुंचेगा। इससे पहले राजधानी लखनऊ में फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन की तैयारियों को लेकर रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी और डिफेंस एक्सपो के आयोजन के सिलसिले में गठित कमेटियों में शामिल अफसर मौजूद रहे। इस बैठक के बाद बताया गया कि शासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए 86.81 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह राशि निर्माण कार्यों पर खर्च के लिए दी गयी है। औद्योगिक विकास विभाग ने इस बारे मेंं शासनादेश जारी कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *