रक्षामंत्री ने रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप से निपटने की तैयारियों के मद्देनजर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीएसडी) विपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ एक अहम बैठक की।
सिंह ने गुरूवार को रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में रावत ने सिंह को सैन्य शिविरों में सैनिकों को इस संक्रामक रोग से बचने के लिए की गई तैयारियों और उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सेना द्वारा नागिरकों के लिए बनाए गए कोरेंटाइन कैंपों के बारे में भी जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने बैठक में सेना के शीर्ष अधिकारियों को इस संक्रामक रोग से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है।