दीपावली की रोशनी से जगमगाया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

0

न्यूयार्क, 05 नवंबर (हि.स.)। आतंक के अंधेरे व धुएं के ग़ुबार से कराह रहा न्यूयार्क का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दो दशक बाद दीपावली की रोशनी से जगमगाया। हडसन नदी के किनारे स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर आतंक के ख़ूनी पंजों का सबसे बड़ा चिह्न बन चुका था। इस इमारत का दर्शन करने वाला हर व्यक्ति 9/11 को नहीं भूलता था, किन्तु भारतीय समुदाय द्वारा मनाई गई इस बार की दीपावली के अवसर पर यह स्थान “ओम् जय जगदीश हरे” व हैप्पी दिवाली के नाद से गूंंज उठा।

भारतीय राजदूतावास वाशिंगटन डीसी में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक व भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने बताया कि इस बार के दीपावली उत्सव में न्यूयॉर्क के मेयर तथा अनेक कांग्रेसमैन भी मौजूद रहे। दीपावली के अवसर पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत को लेज़र लाइटों के माध्यम से दीपों की छवि के रूप में सजाया गया था।

डॉ. मोक्षराज ने बताया कि अफ़्रीकन अमेरिकन मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री एवं प्रसिद्ध गायिका मैरी मेलविन को उन्होंने हिन्दी सिखाते हुए भारत की संस्कृति से भी परिचित कराया था, जिसके परिणामस्वरूप मैरी मिलबेन में भारत के प्रति अत्यधिक जुड़ा उत्पन्न हुआ। मैरी को डॉ. मोक्षराज ने भारत का राष्ट्रगान सिखाया, जिसे उन्होंने 15 अगस्त 2020 को गाया था। इसके बाद उन्होंने उसे ओम् जय जगदीश हरे भजन सिखाया।

मिलबेन ने इस भजन की प्रथम प्रस्तुति एरिज़ोना की पहाड़ियों में स्थित एक चर्च में दीपावली के अवसर पर दी थी। इससे पहले भारत के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करने के लिए मैरी ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, भारतीय नव संवत्सर के अवसर पर 14 अप्रैल 2021 को मीठे चावल व घी का सेवन भी किया और वेद मंत्र बोला था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *