काबुल में गुरुद्वारे हमले में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हुई 27
काबुल, 26 मार्च (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुराने शहर के बीचों बीच स्थित गुरुद्वारे में घुसकर एक बंदूकधारी ने बुधवार को सिख समुदाय पर किया हमला। सिख समुदाय प्रार्थना के लिए जमा हुए थे। हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गयी है । इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी । अल्पसंख्यक सिखों पर यह पहला हमला नहीं है। गौरतलब है कि सिख समुदाय यहां अल्पसंख्यक है। । पहले भी अफगानिस्तान में सिखों पर हमले होते आए हैं और डरकर वे भारत आने को मजबूर है । 2018 में भी जलालाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 13 सिख मारे गए थे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। भारत के विदेश मंत्रालय ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक उपासना स्थल पर ऐसा कायराना हमला, इन हमलावरों और उनका समर्थन करने वालों की शैतानी मानसिकता को दर्शाता है।